पाली(हरदोई)- (अयोध्या टाइम्स)मंगलवार को बाबरपुर के मजरा मेघपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें लगभग पूरा गांव के कई मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक आग पूरे गांव को को अपने आगोश में ले चुकी थी।
आपको बता दें कि मेघपुर गांव में मंगलवार दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग पलभर में ही पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते आग की चपेट में लगभग पूरा गांव आ गया ग्रामीणों ने सूचना पुलिस विभाग और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ी जब तक पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और तकरीबन दर्जन भर मकानों को जला दिया। ग्रामीणों की सहायता से दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार आग से कई घर जल गए हैं जिनमें रखा सभी सामान जलने के साथ साथ कई मवेसी भी जल गए हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ दिखाई दिया।
Comments
Post a Comment