Sunday, May 17, 2020

मोबाइल उपभोक्ताओं सिग्नल से पस्त डीजल चोरी करने वाले मस्त






सण्डीला/हरदोई अयोध्या टाइम्स:-बेंहदर ब्लाक की ग्राम पंचायत पिलखिनी में टेलीकॉम कंपनियों के टावर धोखा दे रहे है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में  विद्युत सप्लाई  जाते ही उपभोक्ताओं के मोबाइल से सिग्नल ही गायब हो जाते हैं ऐसे में डीजल घोटाले के साफ संकेत मिल रहे हैं वैसे तो उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दूरसंचार कंपनियां बड़े-बड़े दावे करती है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों के टावर बिजली जाते ही बंद हो जाते हैं हालांकि टावर को 24 घंटे चालू रखने के लिए जनरेटर वह सोलर की अतिरिक्त आवश्यकता की जाती है किंतु टावरों की देखरेख जिम्मा संभालने वाले ठेकेदार डीजल चोरी कर रहे हैं यही वजह है कि हरदोई जनपद के कई इलाकों में बिजली जाते ही मोबाइल के सिग्नल भी चले जाते हैं ब्लाक बेंहदर के ग्राम पंचायत पिलखिनी में जिसमें जिओ वोडाफोन आइडिया एयरटेल बी एस यन यल यह सब 2जीवी तो चलता है लेकिन 3जीवी और 4जीवी 24घंटे मे 12घंटे भी नही चलता क्योंकि 3जीवी 4जीवी ज्यादा लोड लेता है इसीलिए डीजल की ज्यादा खपत होती है इसीलिए  बंद कर दिया जाता है 2जीवी चालू रहेता है ऐसे में निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उपभोक्ताओं  का मोह भंग होने से पहले  कंपनियों का भारी नुकसान हो सकता है


 

 



 



No comments:

Post a Comment