शाहाबाद ,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)शाहाबाद फल पट्टी बागवान संघ' के अध्यक्ष अंजुम खान ने एक प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 23 वर्षों से शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से महरूम है शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र को 22 घंटे बिजली का प्रावधान है लेकिन बिजली विभाग शाहाबाद पल पट्टी क्षेत्र को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करा रहा है इस समय आम के पकने का समय है बागों में पानी लगाया जा रहा है पर्याप्त बिजली उपलब्ध ना होने के कारण बागवानों को आर्थिक क्षति हो रही है आम की फसल में भुनका कीट के लगने से फसल को काफी क्षति पहुंची है स्थानीय राजस्व विभाग व जिला उद्यान विभाग को आम की फसल के नुकसान का आँकलन कराकर बागवानों को जल्द आर्थिक पैकेज जारी किया जाए ।बागवानों के समझ जो रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है वह हाल हो सके, ऐसी कोशिश प्रशासन को करनी चाहिए ।हमारी शासन - प्रशासन से मांग है कि बागवानों के हितार्थ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। जिससे बागवानों के समक्ष आर्थिक संकट दूर हो।
No comments:
Post a Comment