Thursday, May 21, 2020

प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा है जिला प्रशासन

शिवपुरी, 21 मई 2020/ लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। प्रवासी श्रमिक अपने अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं ऐसे में उन्हें रास्ते में खाने-पीने और यातायात की समस्याएं भी हो रही हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा लिया है। श्रमिकों को बसों से भेजा जा रहा है। उनके ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है और अभी तक इस क्रम में लाखों श्रमिक अपने घर पहुंच गए हैं। 
शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों के लिए की जा रही व्यवस्था की सराहना की जा रही है। आज राजस्थान के बीकानेर से आए 92 प्रवासी श्रमिकों के लिए पोहरी में खाने-पीने की व्यवस्था की गयी। उन्हें खाने में खीर-पूड़ी दी गई। जैसे ही सभी की थाली में खाना आया तो वे तारीफ करने से नहीं चुके और कहने लगे कि ऐसी व्यवस्था तो कहीं नहीं देखी। सभी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के इस दौर में हमें घर पहुंचने की चिंता थी। लेकिन जिला प्रशासन ने जो व्यवस्था की है उससे अब राहत मिली है।


No comments:

Post a Comment