Friday, May 29, 2020

पुलिस अधीक्षक ने जिले में किया औचक निरीक्षण 

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*- सुल्तानपुर मे लाकडाउन के मद्देनजर कानून व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए एसपी शिव हरी मीणा ने जिले के कई थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस बीच एसपी को सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूमते हुए बच्चे नजर आए। एसपी ने पहले उन्हें  मास्क दिया फिर हिदायत दी। दरअसल आज एसपी ने कुड़वार,बल्दीराय, हलियापुर और कूड़ेभार थाना क्षेत्र की सीमाओं पर लगे बैरियर को चेक कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। एसपी द्वारा बच्चों,व्यक्तियों आदि को मास्क वितरण कर सामाजिक दूरी की महत्ता के विषय में अवगत कराया गया। एसपी ने स्वयं आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की।लाउडहेलर के माध्यम से जनपद वासियों से अपील की कि बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर ना निकले।मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।मात्र आवश्यक कार्य से ही अपने घरों से बाहर निकलें और कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाएं, कहीं पर भी भीड़ ना लगाएं लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की भी अपील की। अपने घरों पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों, एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहें। 

No comments:

Post a Comment