Monday, May 18, 2020

पुलिस का एक मानवीय चेहरा आया सामने, थैलिसीमिया बीमारी से पीड़ित 5 साल के बच्चे को सूबेदार भानूप्रताप ने दिया रक्तदान




शिवपुरी पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पुलिस के जनता के प्रति सहयोगात्मक एवं मानवीय चेहरा सामने आया, इस दौरान पुलिस जवान जनता की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। एैसा एक वाक्या आज दिनांक 18.05.2020 को जिला अस्पताल शिवपुरी में आया, जिला अस्पताल में इलाजरत बैराड़ निवासी एक 5 साल के बच्चे को थेलिसीमिया की बीमारी के चलते खून की आवश्यकता पड़ी, लाॅकडाउन के दौरान ए (पोजिटिव) खून की व्यवस्था जल्दी न हो पाने से परेशान परिजनों ने मंगलम ब्लड बैंक से सम्पर्क किया वहां भी ए (पोजिटिव) ब्लड नहीं मिला, इसी दौरान मंगलम ब्लड बैंक द्वारा शिवपुरी पुलिस के ट्रेफिक थाने में पदस्थ सूबेदार भानूप्रताप सिंह सिकरवार को बताया तो वे तत्काल सेवा भाव से वहां पहुंचें और 5 साल के मासूम को रक्तदान कर उसे जीवनदान दिया। परिजनों ने सूबेदार का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment