Wednesday, May 27, 2020

राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियाव व अपराध शाखा पुलिस कमिश्नरेट को मिली बड़ी सफलता एक शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में ग्रिफ्तार किया गया




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

राजधानी लखनऊ में थाना मड़ियावा  व अपराध शाखा टीम को मिली बड़ी सफलता शातिर अपराधी वीरेंद्र यादव उम्र (28) वर्ष पुत्र मायकू लाल निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना महमूदाबाद सीतापुर हाल पता - केवाड़ी दनियालालपुर  थाना  कोतवाली बाराबंकी  पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दिनांक 21 -5- 2020 को थाना  मड़ियाओं के निवासी आशीष सिंह नि0 शंकरपुर कॉलोनी थाना  मड़ियाव लखनऊ जो  अपने ऑफिस गए हुए थे वह पत्नी भी ऑफिस गई हुई थी दोपहर में बदमाशों द्वारा घर में रखे जेवरात व नगदी लूट लिया गया जिस के संबंध में थाना मड़ियांव मु0अ 0सं0 332/20 धारा 392 भा0द0वि0  का अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र प्रकरण के लिये पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा 6 टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया व पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ  की 2 टीमों को घटना के अनावरण हेतु जनपद सीतापुर व बाराबंकी भी भेजा गया था घटना के अनावरण हेतु थाना मडियाव व अपराध शाखा की संयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहयोग प्राप्त किया गया व मुखबिरओ को भी लगाया गया था कि दिनांक 25- 5- 2020 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 21 -5- 2020 थाना मडियाव क्षेत्र में हुई लूट की घटना काअभियुक्त मोटरसाइकिल से यादव यादव चौराहा होते हुए दुबग्गा की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर अपराध शाखा लखनऊ व थाना मड़ियांव पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश की घेराबंदी की गई तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिस पर आत्म रक्षक में पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई गई जो शातिर बदमाश वीरेंद्र की बाईं टांग में जा लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया।  तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया घायल अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा तत्काल भाउराव अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां से डॉक्टर द्वारा बलरामपुर  रिफेर कर  दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वीरेंद्र शातिर किस्म का लूटेरा है जो राह चलते लोगों को अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है जिसके विरुद्ध जनपद लखनऊ बाराबंकी व सीतापुर  मैं 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं व अन्य मुकदमों के संबंध में जानकारी की जा रही है। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मैं प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह थाना मड़ियाव उपनिरीक्षक चंद्रकांत यादव उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार कांस्टेबल सुधीर कुमार सिंह  निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव अपराध शाखा उ0 नि0 आजय त्रिपाठी अपराध शाखा उ0नि0 संतोष कुमार सिंह अपराध शाखा  वह सभी पुलिसकर्मियों द्वारा इस अभियान में मिली सफलता और सभी क्षेत्रवासियों के द्वारा पुलिस के इस कार्य कर रहे हैं सराहना।


 

 



 

No comments:

Post a Comment