दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के ग्राफ के साथ ही शासन से लेकर प्रशासन तक और संजीदा हो गया है। शासन से कोरोना संक्रमण के लिए भेजे गए नोडल अधिकारी ने सामुदायिक रसोई से लेकर आश्रय स्थल तक का जायजा लिया।नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने तहसील शाहबाद क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए आश्रय स्थल एवं कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाएं देखीं। तत्पश्चात नोडल अधिकारी शहर के आश्रम पद्धति विद्यालय एवं रामलीला इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार सदर को शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने क्वारेंटाइन और लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment