Monday, May 18, 2020

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस एवं बदरवास में फीवर क्लीनिक का शुभारंभ



शिवपुरी, 18 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामु०स्वा0केन्द्र कोलारस एवं बदरवास में फीवर क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। समस्त चिकित्सकों को फीवर क्लीनिक संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया। फीवर क्लीनिक में सभी मरीजों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की जायेगी। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि फीवर ग्रस्त मरीजों की पल्स ऑक्सीमीटर से श्वसन की जांच, ब्लड शुगर की जांच, बीपी का मापन किया जायेगा एवं कोविड-19 के सैम्पल हेतु चिन्हांकित कर सैम्पल लिया जायेगा। उक्त क्लीनिक के प्रारंभ होने से वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी। रेड जोन से ई-पास के माध्यम से आने वाले समस्त प्रवासियों की जांच फीवर क्लीनिक में की जायेगी एवं कोविड-19 के सैम्पल लिये जायेगें जिसके लिये उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा। फीवर क्लीनिक के संचालन से कोविड-19 महामारी पर रोकथाम जिले में बनी रहेगी।

 

 



 

No comments:

Post a Comment