Friday, May 8, 2020

सराय हरिनारायण कोटेदार हीरा पटेल से गांव की जनता त्रस्त






दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़।मान्धाता।। विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा सराय हरि नारायण के कोटेदार से सूरज पुत्र भोलानाथ प्रजापति ने राशन कटौती के लिए किया विरोध तो कोटेदार के भाई उदय पटेल ने गला दबाया और बोला की औकात में रहो वरना सबक सीख लोगे, जान से मारने की धमकी भी दी गला दबाकर धमकाने व जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत कोतवाली मांधाता में पीड़ित ने दी, मामला ठंडे बस्ते में, जब गांव के पीड़ित लोग कोटेदार से राशन की बात करते हैं की सरकार ने जिस नियम से बोला है उस नियम से राशन मिलना चाहिए, तो कोटेदार बोलता है की मोदी तक चले जाओगे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा,  प्रतापगढ़ जिले के मनबढ कोटेदार ग्रामीणों को सुनाते हैं खरी-खोटी अंगूठा भी लगवा दिए और नहीं देते हैं महामारी में राशन, वहीं भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिला मंत्री रामकृपाल उर्फ बब्बू पांडे का बड़ा बयान की कोविड-19 कोरोना महामारी में देश की जनता  में अफरा तफरी मची हुई है और पूरा देश कोरोना महामारी के इस संकट से जूझ रहा है और यहां कोटेदारों की बल्ले-बल्ले है प्रशासन के निर्देशानुसार कोटेदार नहीं दे रहे हैं राशन, बब्बू पांडे का कहना है की यहां पर भ्रष्टाचार करते हैं और जिले में जाकर अधिकारियों से मिलकर मामले को खत्म कर देते हैं हमें तो लगता है की यह कार्य जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी के मिलीभगत से हो रहा है यदि ऐसा नहीं है तो इसके लिए कोटेदार के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इनको कड़ा से कड़ा दंड मिलना चाहिए, ग्रामीणों का बयान है की हर कार्ड के ऊपर एक यूनिट का राशन काट कर देते हैं गांव की जनता में भयंकर आक्रोश लॉक डाउन ना होता तो जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के आवास पर होता घेराव।।


 

 



 



No comments:

Post a Comment