Friday, May 15, 2020

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने में अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम थाना टांडा क्षेत्र में लाॅकडाउन का प्रभावी पालन कराते हुए, कस्बा दढियाल में गाॅधी इण्टर कालेज तिराहे पर पहुॅचे तो दो व्यक्ति मोटर साईकिल से काशीपुर रोड की ओर से गाॅधी इण्टर कालेज की तरफ आ रहे थे, जिनको नायब तहसीलदार व उ0नि0 राजीव कुमार द्वारा रोक लिया तथा दोनों व्यक्तियों से लाॅकडाउन का उल्लंघन करने व अनावश्यक रूप से बाहर घूमने का कारण पूछा तो उनमे से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से उतरकर शोर मचाते हुए फरार हो गया था। मौके पर पकडे गये व्यक्ति से बाहर घूमने का कारण पूछा गया था तो वह कोई सन्तोषजनक कारण नहीं बता पाने के कारण नायब नाजिर  युनूस उसकी जुर्माने की रशीद काट रहे थे तभी अचानक दढियाल मुस्तेहकम के रहने वाले जुल्फेकार आदि 10 नफर नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्ति शोर शराबा करते हुए आये और पुलिस व राजस्व टीम पर हमलावर होकर, राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पकडे गये व्यक्ति को अपने साथ ले गये थे और साथ ही लाॅकडाउन का भी उल्लंघन किया गया था। इस संबंध में थाना टाण्डा पुलिस द्वारा थाना टाण्डा, रामपुर पर मु0अ0सं0-105/20 धारा 147/148/332/353/186/188/269 भादवि व 07 सी.एल.ए. एक्ट व धारा 03 महामारी अधिनियम 1897 बनाम जुल्फेकार आदि 10 नफर नामजद व कुछ अज्ञात पंजीकृत किया गया।थाना टांडा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त डॉ मोहम्मद हुसैन पुत्र रहीम बक्श निवासी ग्राम दढियाल मुस्तेहकम थाना टाण्डा रामपुर को ग्राम दढियाल मुस्तेहकम से गिरफ्तार कर कार्यवाही जा रही है। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment