Thursday, May 14, 2020

शाहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,गौ हत्या मामले में फरार चल रहे सात  गिरफ्तार

शाहाबाद,हरदोई -  (अयोध्या टाइम्स)विगत 10 मई 2020 को दोपहर अल्लापुर तिराहे के निकट  हुई गौ हत्या का मामला पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था । इस मामले में जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज अनुपम भदौरिया ने कोतवाली में आठों आरोपियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई थी। एक आरोपी इमरान उर्फ खबरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष 7 अभियुक्त फरार थे। इस मामले की जांच शाहाबाद कोतवाली के तेज तर्रार सब  इंस्पेक्टर धारा सिंह को दी गई थी।  सब इंस्पेक्टर धारा सिंह लगातार मुखबिरों के जरिए फरार आरोपियों पर नजर बनाए हुए थे। मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि सातों आरोपी उधरनपुर तिराहे पर मौजूद हैं हैं सूचना मिलते ही जाँच अधिकारी  सब इस्पेक्टर धारा सिंह ,दरोगा धर्मेंद्र विश्नोई ,दरोगा अनुपम भदौरिया ,कांस्टेबल भजनलाल ,कांस्टेबल अवधेश, कांस्टेबल अरविंद के साथ  सरकारी गाड़ी नंबर up30g 0132   से  तत्काल उधरनपुर  तिराहे पर  पहुँचे। सातों आरोपी उधरनपुर  तिराहे पहुँचे ही थे। जहाँ से सभी  जिले से बाहर जाने की फिराक में थे। उधरनपुर तिराहे से जांच अधिकारी धारा सिंह  की सक्रियता से जिले से बाहर जाने  से पहले ही उन सब को गिरफ्तार कर लिया गया।यहां से सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर शाहाबाद कोतवाली  लाया गया ।पकड़े गए आरोपियों के नाम  शहंशाह पुत्र मुस्ताक निवासी निहाल गंज, अनीश पुत्र छोटे निवासी निहाल गंज, फूल मियां पुत्र लाला निवासी निहाल गंज ,अमीन पुत्र छोटे निवासी निहाल गंज, सलीम पुत्र मसरूर महमंद, सलीम उर्फ पप्पू पुत्र जलील अहमद निवासी महमंद,नुईद पुत्र  मुबीन निवासी महमंद हैं।


गौरतलब है कि 10मई 2020 को अल्लाहपुर तिराहे के निकट  राजपूत गाड़ी धुलाई सेंटर से कुछ दूरी पर एक गौ हत्या की सूचना मिली थी| जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज अनुपम भदौरिया  ने सक्रियता दिखाते हुए सरदार गंज चौकी इंचार्ज  राजेश्वर  त्रिपाठी व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घेराबंदी करके एक आरोपी इमरान उर्फ खबरी को गिरफ्तार कर लिया था शेष 7 आरोपी  फरार हो गए थे । मौके से 75 किलो गौ मांस , 2 अदद चाकू लोहा, एक अदद गड़ासा एक अदद तराजू मय वाट 1 किलो 500 ग्राम तथा गुटका लकड़ी बरामद किया गया था। स्थानीय पशु चिकित्सालय शाहाबाद के अधीक्षक शिव कुमार सिंह को मौके पर बुलाया गया । डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने बताया कि  यह मांस गौ माँस प्रतीत होता है डॉ शिवकुमार सिंह द्वारा बरामद मांस के परीक्षण हेतु सैम्पल लिया गया। जिसमें पुलिस द्वारा धारा 3/5/8  उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम धारा  11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आठ आरोपियों पर शाहाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मौके पर एक अभियुक्त इमरान उर्फ खबरी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया था। शेष सात आरोपी भागने में सफल रहे थे। आज मुखबिर की सूचना पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर धारा सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुँचकर फरार सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


 

No comments:

Post a Comment