Sunday, May 24, 2020

शमश्री महादेव की सिद्ध रुद्र पीठों में से एक श्रीगणेश सराजपाल देवता की महिमा

 

हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू आनी उपमण्डल से महज़ 2 किलोमीटर की दूरी पर श्रीगणेश एवं सराजपाल देवता का मंदिर है । यह मंदिर शमेशा गांव में अवस्थित है । यह सिद्ध स्थान बहुत ही पुरातन काल से यहां पर है । वर्ष 1998 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया । पहले यहां पर पथरों से बना हुआ ऐतिहासिक देवालय था । मन्दिर के भीतरी कक्ष में श्रीगणेश भगवान शिव की मूर्ति सराजपाल देवता की प्राचीन कालीन मूर्ति है । यहां बड़े महापर्वों के अवसर पर गांव से प्रसाद  चढ़ाने की परंपरा रही हैं । 

 

●विशाल वान के वृक्ष के नीचे अवस्थित है प्राचीन सराजपाल मंदिर 

 

कभी यहां इस स्थान की बहुत बड़ी महिमा रही है उस समय ग्रामवासी यहां एकत्रित होकर भजन-कीर्तन पर्वकाल में करते थे । एक विशाल वान के वृक्ष के नीचे विराजमान इस मंदिर की विशेषता रही है । इस सिद्ध स्थान में पूजा अर्चना प्रतिदिन होती आ रही है । मुख्य रुप से संक्रान्ति काल में भी यहां प्रसाद चढ़ाते हैं। शमश्री महादेव के सभी स्थानों में से यह भी एक विशेष स्थान रहा है । परन्तु पर्यटन और आधुनिकता की चकाचौंध से दूर इस मंदिर की महिमा उस काल से आज तक तदवद बनी हुई है । भगवान श्री गणेश एवं सराजपाल देवता सबके कार्य निर्विघ्न पूर्वक पूर्ण करें ।

 

No comments:

Post a Comment