Friday, May 29, 2020

सूखे पड़े तालाब बूंद बूंद को तरस रहे हैं पशु पक्षी




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार अमेठी। विकासखंड के कई ग्राम सभाओं में तालाब सूखे पड़े हैं बेजुबान प्राणी जानवर बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। यही नहीं पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव की तरफ भाग रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों को भी जंगली जानवरों से खतरा बना हुआ है। बताते चलें एक तरफ आसमान से आग बरस रही है गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है इंसान ही नहीं जानवर और अन्य प्राणी भी जैसे पशु पक्षी बेहाल है वही इस विकराल भीषण गर्मी में क्षेत्र के बहुतायत तालाब सूखे पड़े हैं ।नाला और पोखर भी सूख चुके हैं ऐसे में इंसान तो अपना काम चला लेता है लेकिन बेजुबान प्राणी बूंद बूंद पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं जबकि मनरेगा के अंतर्गत हर वर्ष तालाब खुदवाऐ जाते हैं लेकिन उन तालाबों में जल भराने का कोई प्रबंध नहीं दिखाई दे रहा है ।जबकि शासन की तरफ से ग्राम सभाओं में तालाबों में जल भराने के निर्देश दिए गए हैं ऐसे में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने शासन प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि सभी तालाबों में या फिर हर ग्राम सभा के कुछ तालाबों में जल भराना सुनिश्चित कराया जाए जिससे एक तरफ जल स्तर सही रहे और दूसरी तरफ बेजुबान प्राणियों को बूंद बूंद पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। बताते चलें हर वर्ष मनरेगा के अंतर्गत तालाबों की अंधाधुंध खुदाई होती है लेकिन बरसात के बाद इन तालाबों में जल नहीं दिखाई देता जबकि इन तालाबों का मुख्य उद्देश्य ही जल संरक्षण का है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment