खगड़िया (संवाददाता) । स्टेशन आज कुछ समय के रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आनंदविहार से पूर्णिया जा रही श्रमिक ट्रैन जैसे ही खगड़िया स्टेशन पर आज रुकी। प्रवसी मजदूर किसी बात को लेकर स्टेशन पर आपस मे ही भीड़ गए। प्लेट फॉर्म संख्या -3 पर न केवल जमकर हंगामा किया। बल्कि एक दूसरे के साथ मारपीट भी किया। कोई बॉस -बल्ला से मारपीट किया तो कोई चप्पल और बेल्ट से। प्रवासियों स्टेशन पर मौजूद कुर्सी को तोड़ दिया।हैरत की बात यह है कि जब मारपीट हो रही थी।उस दौरान कुछ की रेल पुलिस ड्यूटी पर तैनात थे।जो थे वह भी मूकदर्शक बने रहे।हालांकि RPF और जीआरपी पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।और ट्रेन खगड़िया स्टेशन से पूर्णिया के लिए रवाना हुई। अभी भी खगड़िया स्टेशन पर टूटी हुई कुर्शी का टुकड़ा और श्रमिक चप्पल और बेल्ट स्टेशन पर पड़ा हुआ है।लेकिन रेल पुलिस घटना होने से इंकार कर रही है।खगड़िया GRP थानाध्यक्ष की मॉने तो इस तरह की कोई घटना नही हुई है। बताया जाता है कि यात्रा के दौरान ही ट्रैन में खगड़िया के श्रमिकों का अन्य जिलों के श्रमिक से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। ट्रैन जैसे स्टेशन पर रुकी खगड़िया के श्रमिक मारपीट करने लगे।
No comments:
Post a Comment