Monday, May 11, 2020

तेज आंधी और बारिश से आम उत्पादक बागवानों पर पड़ी प्रकृति की दोहरी मार,  






बागवानों नें मुख्यमंत्री से लगाई राहत पैकेज की गुहार

शाहाबाद ,हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स ) - रविवार दोपहर आई आंधी और बारिश ने शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया है। बागवानों का कहना है कि इससे  आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। पेड़ों से आम टूटकर गिर गए हैं। 

हरदोई जनपद  के शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के मंगलीपुर,अख्तियारपुर,लालपुर,इनायतपुर,दिलावरपुर,मलकापुर , दरियापुर विक्कू, नौरोजपुर नगरिया, सिकंदरपुर कल्लू, दौलतपुर गंगा दास, गौटिया, करीमनगर ,मलकापुर ,हर्रई, जटपुरा ,गौरिया  समेत दर्जनों गांव में आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। शाहाबाद तहसील क्षेत्र के  ग्राम मलकापुर  निवासी आम उत्पादक बागवान अंजुम खान  का कहना है कि आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है।  बारिश और तेज हवाओं के साथ पेड़ों से आम टूटकर गिर गया है।लॉकडाउन होने से खरीदार नहीं मिल रहे हैं| बाग स्वामी और ठेकेदार बाग में पहुंचे, तो पेड़ों के नीचे आम के ढेर लगे थे । आंधी में जो आम टूटा है, बाजार व मंडी में इसे कोई भाव नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि बिक्री के लिए मंडी में भारी मात्रा में कच्चा आम पहुंच रहा है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इससे बाग कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं किसान इस बात से डरे हुए हैं कि अगर आने वाले समय में जब पेड़ों पर आम बड़ा हो जाएगा और यदि आंधी बारिश होती हैं उससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा। जहां एक तरफ बागों में पहले से ही भुनगा कीट का प्रकोप था जिस कारण ज्यादातर फसल जाती रही थी ।उसके साथ ही आज तेज आंधी और बारिश से बागवानों पर प्रकृति की दोहरी मार पड़ी है ऐसे में बागवानोंके चेहरों पर मायूसी छा गई है । शाहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के बागवानों की तरफ से बागवान अंजुम खान ने प्रदेश सरकार से बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द एक राहत पैकेज जारी करने की गुहार लगाई है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment