पत्रकार :-प्रशान्त यादव
बरनाहल लोगों में चर्चा का विषय तेज कि थाने का पहरा होते हुए भी आखिर मोटरसाइकिल के चेचिस तालाब में पहुंचे कैसे मीडिया कर्मियों ने ग्रामीणों से बात करने का प्रयास किया तो डर की वजह से कुछ भी बोलने से बचते नजर आए तालाब में खोज की जाए तो और भी गाड़ियों के चैसिस मिलने आशंका ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची सभी चेसिस को कब्जे में लेकर थाने ले गई सुबह खे
तों पर फसल देखने गए ग्रामीण उस समय भौचक्के रह गए तालाब में मोटर साइकिलों के चैसिस देखने को मिले लोगों के मन में एक ही विचार गूंज रहा है क्या पुलिस इसका कर पाएगी खुलासा बरनाहल थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिलो का पुलिस नहीं कर पाई अभी तक कोई खुलासा बरनाहल थाने के ए के इंटर कॉलेज के पास तालाब की घटना।
No comments:
Post a Comment