Friday, May 15, 2020

उतरौला के डॉ एहसान खा‌ं को सम्मानित करते रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी




*बलरामपुर*- जनपद बलरामपुर मैं समाजसेवा के साथ साथ क्रोना योद्धाओं एंव समाजसेवीयों का कर रहे सम्मान एवं उत्साह वर्धन समाज सेवी रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी एवं मोहम्मद इरफान पठान के लोग जो की लगातार अपने सेवा कार्यो से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग छाप छोड़ रहे है इस महामारी में निरंतर मानवों तथा पशुओं को राहत पहुंचाने का काम करते हुए इस महामारी में जो अन्य स्वयं सेवी संस्थायें, समाजसेवी, जागरूक युवा अपनी सेवायें दे रहे हैं उनके सम्मान एवं उत्साह वर्द्धन के भी प्रयास लगातार कर रही है  इसी क्रम में उतरौला के मशहूर समाज सेवी एवं साजिदा हास्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर एहसान खां ऐसा नाम है जो नगर में रहने वाले गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है  इस महामारी में एक बड़े क्रोना योद्धा बन कर प्रतिदिन अपने निजी एंबुलेंस की मदद से नगर के 500 से ऊपर लंच पैकट्स आने-जाने  वाले राहगीरों को रोड पर  जरूरत मदों को अपनी टीम के माध्यम से लंच पैकेट बांटते है इसके अलावा अब 1800 से ऊपर परिवारों को जरूरत का समान खाद्य समाग्री भी पहुंचा चुके हैं डॉक्टर एहसान खां की इस सेवा को देखते हुए बलरामपुर के समाजसेवी रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने अपने तरफ से अंग वस्त्र पहनाकर व सैनिटाइजर स्मृति चिन्ह अपने सहयोगियों के साथ उतरौला पहुंच कर डॉक्टर एहसान खां को भेंट किए व  रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा इस करोना महामारी में डॉक्टर साहब द्वारा उनके किये जा रहे सामाजिक हित के कार्यों की सराहना जितना कहा जाए उतना कम है उनके सभी सहयोगियों  के लोग को धन्यवाद् के काबिल हैं तथा डॉ एहसान खां ने रविंद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी को जोरदार स्वागत करते हुए  डायरी कलम देकर सम्मानित किए व उनकी टीम की प्रोत्साहित किया उक्त अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी मोहम्मद इरफान खान पठान,किशन अरोरा मंगल गुप्ता आलोकित श्रीवास्तव,रवि कसौधन आलोक गुप्ता रामप्रकाश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे


 

 



 

No comments:

Post a Comment