वैश्विक महामारी कारोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा रामपुर द्वारा वैश्विक महामारी कारोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस कर्मियों का भी माला पहनाकर एवं गमछा पहनाकर मिस्टन गंज चौराहे पर सम्मान किया गया, इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने और उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वप्रथम पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया तत्पश्चात नगर क्षेत्राधिकारी महोदय विद्या किशोर का भी माला एवं गमछा पहनाकर स्वागत किया गौरव अग्रवाल ने कहा कि विगत मार्च से देश में लाकडाउन की स्थिति चल रही है जिसमे कारोना योद्धा के रूप में हमारे देश के चौथे स्तंभ के रूप में काम कर रहे पत्रकार वंघु अपना घर वार छोडकर आपकी सेवा में लगे रहकर हर पल की खबर आप तक पंहुचाने का काम कर रहें हैं।हम सभी को उनका आभार व्यक्त करना चाहिए, और इसी के चलते हमारी सुरक्षा में लगे,पुलिस कर्मियों का भी हम सभी को उनके सममान में आगे आकर अपनी भूमिका निभाना होगी न कि हम स्वास्थ्य कर्मियों एंव पुलिस कर्मियों पर पत्थर फैकने का काम करें,आज हम सभी को इन सभी का स्वागत करके मन में राहत महसूस हुई हैं,सममान पाने वालों में पुलिस नगर क्षेत्राधिकारी,एंव समस्त पत्रकार वंघु उपस्थिति रहे ,सममान करने वालें में नगर अध्यक्ष कुशल गुप्ता नगर महामंत्री गौरव अग्रवाल पुराना गंज,जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल, के अतिरिक्त अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहें ।
Comments
Post a Comment