Friday, May 15, 2020

यूपी में मेडिकल स्टोरों को प्रतिदिन खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों का देना होगा ब्यौरा

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*-अब उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दवाओं की दुकानों की प्रतिदिन पड़ताल होगी। खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों का ब्यौरा भी प्रतिदिन शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अब मेडिकल स्टोर संचालकों की जिम्मेदारी होगी कि वह एकत्र ब्यौरा प्रतिदिन जिलों में तैनात औषधि निरीक्षक को भेजेंगे।

आयुक्त औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी एके जैन द्वारा इस संबंध में प्रदेशभर के विभागीय अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी जिले शाम पांच बजे तक प्रतिदिन संबंधित रिपोर्ट भेजेंगे। बुखार, खांसी तथा जुकाम से मिलते-जुलते लक्षणों के आधार पर दुकानों से सीधे दवा खरीदने वालों के नाम, फोन नंबर तथा पते का ब्यौरा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ई-लिंक पर भेजना होगा।

No comments:

Post a Comment