Tuesday, June 16, 2020

अब 17 जून की रात के बाद ही हटाया जाऐगा पुल




पिनाहट। चंबल नदी पिनाहट घाट पर दोनो ओर के आवागमन के लिये नदी पर बने पैंटून पुल लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया जाता है । और 15 जून को हटा दिया जाता है । क्षेत्रीय जनता की मांग पर क्षेत्रीय विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर साहलग का समय देखते हुए दो दिन का समय बढ़ाने की मांग की । जिस पर लोक निर्माण विभाग ने सहमति जता दी है । और अब पुल को 17 जून की रात के बाद ही हटाया जायेगा ।

वहीं इस मामले में निर्माण विभाग के एक्सईएन गोविंद सागर वर्मा से वार्ता कर समय से पहले पुल हटाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की । और पुल को 17 जून की रात के बाद ही हटाने के निर्देश दिये है।

वहीं इस मामले में एक्सईएन गोविंद सागर वर्मा का कहना है साहलग व जन मानस की समस्याओं को देखते हुए  17 जून की रात को पुल हटाया जाऐगा।

ठेकेदार के मनमानी के चलते बालू में फंसे सैकड़ों वाहन, ट्रैक्टर से निकाले

पिनाहट । ठेकेदार ने समय से पहले ही रेतीली भूमि में पड़ी लोहे की चादरों को वहां से हटवा दिया है।पुल के ठेकेदार की मनमानी के चलते सोमवार को दिन भर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से आने जाने वाले वाहन दिन भर सैकड़ों वाहन बालू में फंसे रहे। जिन्हें ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया । ट्रैक्टर वाले वाहन निकालने के नाम पर चालकों ने प्रति वाहन से 300 से 500 रुपए की वसूली कर रहे है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment