Monday, June 8, 2020

अपराध को नियंत्रित करने के लिए लागू हुई पालिगान प्रणाली




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

पालीगान व्यवस्था के संबंध में दिए गए पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशानुसार के लखनऊ में अपराध नियंत्रण करने एव अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु एक नई व्यवस्था पालीगान प्रणाली लागू की गई है, इसी आदेश के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा  पॉलीगान व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु अपने सहयोगी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया तथा अपने अधीनस्थों को पॉलीगान प्रणाली के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

डीसीपी पश्चिमी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त आईपी सिंह  एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनिल कुमार यादव द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारीगण ने एक मीटिंग कर उच्चाधिकारीगण के आदेश निर्देशों को विस्तार से बताया गया तथा विशेष रुप से पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं अपराध मुक्त बनाने, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नए प्रकार की व्यवस्था पालीगान प्रणाली लागू की गई है।

इस व्यवस्था के अंतर्गत लगे पुलिस कर्मियों द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमड़ कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जायेगी व उनसे  पूछताछ की जाएगी जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना  न घट सके ।इस व्यवस्था में लगे सभी पुलिस कर्मी तकनीकी उपकरणों  व तकनीकी वाहन से लैस रहेंगे ।पॉलीगन व्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था जिसमें थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे क्षेत्र में विभाजित किया गया है जिससे और बेहतर तरीके से  सुरक्षा हो पाएगी ।घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुचना पॉलीगन का प्रमुख उद्देश्य होगा । 

पश्चिमी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने में व क्षेत्र के सभी वैरियर पॉइंट पर लगे पुलिस बल को पॉलीगन के संबंध ब्रीफ किया गया तथा इस पॉलीगन व्यवस्था से क़ानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।जिससे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लग सके ।

पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु लागू की गयी  इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त  कैसरबाग,प्रभारी निरक्षक अमीनाबाद तथा प्रभारी,निरक्षक नाका भी मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment