Wednesday, June 3, 2020

असलहा तस्कर गिरफ्तार आटोमेटिक रिवाल्वर, तमंचा सहित कारतूस की तस्करी.




अमेठी विजय कुमार सिंह

जिले की जायस पुलिस ने अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जायस पुलिस असलहा और कारतूस की तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर अब विधिक कारवाई में जुट गई है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक आटोमेटिक रिवाल्वर सहित पांच तमंचे और आठ जीवित कारतूस मिले हैं। 

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जायस भरत उपाध्याय की टीम ने सोमवार की रात्रि करीब 8:35 बजे मुखतिया मोड़ से एक बाइक पर सवार सलमान निवासी पूरे राजा,मोहना थाना जायस और इस्माइल निवासी सोनार थाना फुरसतगंज को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी सलमान के पास से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से तीन तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा, तीन कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा,दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अपने शौक पूरा करने व खर्चा चलाने के अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचते थे । दोनों आरोपी पुलिस को मोटर साइकिल का कागज भी नही दिखा सकें ।वही इस मामले में पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार व मोटरसाइकिल को सीज कर विधिक कारवाई में जुट गई है। 


 

 



 

No comments:

Post a Comment