Wednesday, June 10, 2020

अवैध बालू खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़कर किया सीज ,मुकदमा दर्ज 






पिनाहट ।थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव लोटन सिंह की ठार में जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध मिट्टी बालू खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसपी ग्रामीण आगरा को दी। एसपी ग्रामीण आगरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसई अरेला पुलिस को मौके पर पहुंचाया । बसई अरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध बालू खनन में लिप्त जेसीबी को रंगे हाथ पकड़ लिया और पकड़ी गई जेसीबी को पुलिस थाने ले आयी । वहीं थाना पिनाहट में खनन माफिया के खिलाफ अवैध बालू खनन का मुकदमा लिखा गया है। और जेसीबी को सीज कर दिया है।

     जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव लोटन सिंह की ठार में जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बालू खनन हो रहा था। सोमवार रात्रि करीब 11 बजे ग्रामीणों ने जेसीबी से अवैध मिट्टी बालू खनन की सूचना पुलिस को दी ।लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ।तो ग्रामीणों ने अवैध बालू की  सूचना एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार को दी। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण हरकत में आ गऐ ।और थाना बसई अरेला पुलिस को मौके पर पहुंचया ।मौके पर पहुंची पुलिस को जेसीबी अवैध बालू खनन करते हुए मिली ।पुलिस ने अवैध बालू खनन कर रही जेसीबी को मौके से पकड़ लिया। और पकड़कर सीओ कार्यालय पिनाहट ले आऐ । थाना पिनाहट में खनन माफिया रामनरेश परिहार निवासी पिनाहट के खिलाफ अवैध बालू खनन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। और अवैध बालू खनन कर रही जेसीबी को सीज कर दिया है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment