Tuesday, June 2, 2020

बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफल विद्यार्थी

नौतन संवादाता ( अरूण कुमार) । पश्चिम चंपारण बेतिया मुख्यालय के नौतन प्रखंड शिवराजपुर पंचायत के शिवराजपुर   छरकी के  विद्यार्थी अभिलाष कुमार  पिता पुराण प्रसाद माता हीरा मोती देवी 416 अंक को लेकर  प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं अभिलाष कुमार के माता पिता अपने  पुत्र पर बहुत खुश हुए हैं अभिलाष कुमार अपने माता पिता और गुरु के सर को ऊंचा किए हैं आरडी हाई स्कूल  के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार प्रभाकर 11,000 रुपया का चेक अभिलाष कुमार को इनाम के तौर पर प्रदान किए आरडी हाई स्कूल के व्यवस्थापक महोदय अभिलाष कुमार को 5000 रुपया  लॉक डाउन समाप्ति के बाद नगद देने का वादा किए हैं अभिलाष कुमार से मीडिया ने पूछताछ किया आप क्या करना चाहते हैं अभिलाष कुमार ने बताया कि मैं आईपीएस का तैयारी करना चाहता हूं अभिलाष कुमार के माता पिता श्री मीडिया ने पूछा आप अपने बच्चों को कहां तक पढ़ाएंगे पिता ने मीडिया को उत्तर दिया मेरा लड़का जहां तक  पढेगा  वहां तक  हम पढ़ाई लिखाई कराएंगे आज मेरा लड़का मेरे सर को उच्च रखा है मैं अपने बच्चे में जी जान लगा दूंगा जिसे मेरे अच्छा बच्चा अच्छा पढ़ाई लिखाई कर सके इसमें शिक्षकों का भी बहुत ज्यादा सहयोग रहा पूरन प्रसाद अपने  मुखारविंदु     से शिक्षकों  को धनबाद दीए लड़का आज   आरडी हाईस्कूल के शान शौकत को बरकरार रखा आज सभी शिक्षक उस बच्चे पर नाज करते हैं उस बच्चे को पढ़ाई लिखाई देकर प्रमोद  प्रभाकर वादा किए हैं हम भी लड़की के साथ है जहां तक लड़का पढ़ाई लिखाई करेगा वहां तक मैं इसका साथ दूंगा संतोष कुमार द्विवेदी भी अपने मुख से से बातों को बोले आर्मी की शान शौकत को रखने में छात्रा भी कोई कम नहीं है वह भी अपने पढ़ाई के बल पर आरडी हाईस्कूल के बुनियाद को बरकरार रखा है छात्रा भी पढ़ाई लिखाई को अच्छे अंक से पास की है सोनम कुमारी सुमन कुमारी संध्या कुमारी निशा कुमारी आरती कुमारी मुस्कान कुमारी निधि कुमारी रूपा कुमारी रूमा कुमारी नीतू कुमारी  सबरा खातुन  सबिया खातून तन्वी कुमारी रामावती कुमारी नेहा कुमारी पूजा कुमारी पूजा कुमारी दो इत्यादि  छात्रा और छात्र अभिलाष कुमार दयाशंकर कुमार  श्याम बाबू कुमार  आदि छात्र आरडी हाईस्कूल की बुनियाद को कायम रखा है शिक्षक अभिलाष कुमार के इस इतिहास को अपने शिष्यों में दोहरा आएगा और अपने शिष्य को बताएगा पढ़ाई करना है तो अभिलाष कुमार और  नेहा जैसी  छात्रा  की तरह पढ़ाई कर अपने इतिहास को कायम रखें ताकि फिर तुम लोगों का इतिहास दोहराया जा सके


No comments:

Post a Comment