Wednesday, June 10, 2020

द ग्रोइंग बड्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित "ग्रामीण प्रतिभा उन्मुखीकरण कार्यक्रम" से गुलजार होगा स्पोर्ट्स ग्राउंड, खेलों में आएगी जान

अमेठी विजय कुमार सिंह

जनपद अमेठी के ग्राम पितम्बरपुर दुलापुर कलां ब्लॉक शाहगढ़ में "द ग्रोइंग बर्ड्स फाउंडेशन" संस्था के कार्यकारिणी सदस्य  पारस नाथ मिश्रा जी एवम्  मान सिंह व  प्रमुख समाजसेवी  संदीप सिंह द्वारा आयोजित "ग्रामीण प्रतिभा के  उन्मुखीकरण कार्यक्रम" से लॉकडाउन के कारण ठप खेल गतिविधियों  को फिर से शुरू होने की खिलाड़ियों तथा खेल प्रशिक्षकों को आस जगी है। यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही जिले में स्टेडियम पर ताला लटक गया। उधर खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद होने के कारण खिलाड़ी घरों पर ही रहने को विवश हो गए। लॉकडाउन के दौरान कई प्रतियोगिताएं रद्द होने के कारण जिले की कई होनहार प्रतिभाओं को झटका भी लगा। 

इस दौरान घर पर रहकर खिलाड़ियों ने औपचारिक तैयारी जारी रखी, लेकिन उन्हें फिर से खेल गतिविधियां शुरू होने का इंतजार था।लॉक डाउन में खिलाड़ी परेशान रहे। खेलों की नियमित तैयारी सिर्फ व्यायाम तक रही। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   ब्लॉक प्रमुख डी. के. श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि  धर्मेश धोबी(डी. डी. सी.) व प्रमुख समाजसेवी प्रदीप तिवारी जी द्वारा स्पोर्ट्स ग्राउंड की गतिविधियां शुरू करने हेतु स्पोर्ट्स ग्राउंड  का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों को अलग-अलग शिफ्ट में खेलों  की व्यवस्था की जाएगी। ग्रीष्मकालीन में ख़ेल भी शुरू हो सकते हैं।

इस मौक़े पर "द ग्रोइंग बड्स फाउंडेशन" संस्था के कार्यकारिणी सदस्य  पारस नाथ मिश्रा जी एवम्  मान सिंह जी द्वारा सभी विशिष्टगण व खिलाड़ियों को मास्क वितरित किया गया।  कार्यक्रम के विशिष्टगण में भोलानाथ मिश्रा   एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षक प्रमोद मिश्रा व कार्यक्रम के सहयोगी  अखिल सिंह,प्रशांत मिश्रा, हिमांशु सिंह , वीरेंद्र यादव और  सचिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

 

 

No comments:

Post a Comment