Wednesday, June 3, 2020

ग्रामीणों ने कहा झूठा है आरोप कोटेदार द्वारा दिया जाता है पूरा राशन




गोंडा विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न का वितरण प्रत्येक माह शासन के मानसा रूप किया जा रहा है सभी लोग कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जहां परेशान हैं। सभी लोग दूर-दूर बैठकर  राशन ले रहे हैं। राशन लेने आये लोगों ने बताया कि हम लोगों को पूरा राशन मिलता है। यहां पर कोटेदार द्वारा कभी भी घटतौली नहीं की जाती है। कोटेदार राम कुमार सिंह ने बताया कि जितना जिसका होता है पूरा राशन दिया जाता हैं। गांव के कुछ लोग गलत तरीके से मुझे बदनाम करने की साज़िश करते रहते हैं। लेकिन उन लोगों का मंसूबा कभी पूरा नहीं होता है। पूरे इमानदारी के साथ शासन की मंशा रूप राशन वितरण किया जाता  है सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है राशन लेने जो भी ग्रामीण आते हैं उनके लिए सैनिटाइजर और साबुन पानी की व्यवस्था भी की गई है


 

 



 

No comments:

Post a Comment