Monday, June 8, 2020

मामला ठंडा होते ही फिर शुरू अवैध मौरंग खनन






कुरारा हमीरपुर - जिले में अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन के खेल पर अंकुश लगाने के लिए बीते दिनों से अधिकारियों द्वारा की गई पर खनन व्यवसाई बाज नहीं आ रहे हैं फिर से पानी फिरता नजर आ रहा है। अधिकारियों की छापेमारी के दौरान घाटों के आसपास से मशीनों को फिर निकाल कर पोकलैंड मशीनों द्वारा अवैध बालू खनन फिर से प्रारम्भ हो गया है।

कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पारा खंड सं 20/5 व बेरी खंड संख्या 10/30, 10/36, 10/20, 10/21, 10/3, 10/6 पर पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन जल धारा को मोड़ कर खनन करने में तुले हुए हैं। बताते चलें की जनपद में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। यहां पर बालू घाट संचालक अपने निर्धारित एरिया से बालू तो उठा ही रहे हैं साथ ही दूसरी एरिया से उठाने से बाज नहीं आ रहे। इसके लिए आसपास के बड़े क्षेत्र से भी बालू उठाने का काम कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि नियमों के विपरीत पोकलैंड मशीनों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। खनन व्यवसायियों व खनन विभाग की मिली भगत से चल रहे इस कारोबार की खबरे जब मीडिया जनपद में अलग-अलग घाटों पर छापे मारी कर हकीकत जानने का प्रयास किया। लेकिन खनन माफियाओं के मजबूत नेटवर्क कुछ हाथ नहीं लगा इसी तरह जब अधिकारियोंं द्वारा छापेमारी की जाती है तो उनके आने से पहले मशीनों को जंगलों में छिपा दी जाती है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है यदि फिर भी कहीं से अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो संचालको पर कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment