Tuesday, June 2, 2020

महिला सहित सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस के साए में हुई अंत्येष्टि




पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्योरी बीच का पुरा में ट्रैक्टर पर छींटे पड़ने के विवाद में दो सगे भाईयों में जमकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चल गए थे ।जिसमें कुल्हाड़ी लगने से भतीजे की मौत हो गई थी । मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

     रविवार  देर शाम करीब 7:30 थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्यौरी बीच का पुरा में मुकुट सिंह की पुत्री भारती छत से बारिश का पानी साफ कर रही थी ।  पानी के छींटे छोटे भाई मुकेश के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर पर पड़ गए थे।जिसका मुकेश सिंह के परिजनों ने विरोध किया था ।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चल गए । कुल्हाड़ी लगने से घायल वीकेश की रास्ते में मौत हो गयी थी । मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था । सोमवार को पोस्ट मार्टम के बाद शव गाव पहुंचा तो कोहराम मच गया ।पुलिस के साए में अंत्येष्टि की गयी । मृतक के भाई की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज : पिनाहट । मृतक वीकेश के भाई दीप सिंह पुत्र इंद्रजीत की तहरीर पर पिनाहट पुलिस ने मुकुट सिंह पुत्र हंसराज सत्ता राम पुत्र हंसराज, कल्याण सिंह पुत्र सत्ता राम, सुनील कुमार पुत्र मुकुट सिंह सुशील कुमार पुत्र मुकुट सिंह ,संजय पुत्र सोबरन सिंह व उर्मिला देवी पत्नी सत्ता राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 148 323 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी मुकुट सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है

 

गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात

पिनाहट । मौत के गाव में तनाव की स्थिति बनी हुई । गांव में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है


 

 




No comments:

Post a Comment