Monday, June 8, 2020

नाला निर्माण में ग्रामीणों ने जताई आपत्ति उप जिला अधिकारी को दिया शिकायती पत्र






मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के गांव अरतरा में हो रहे नाला निर्माण में  ग्रामीणों ने जताई आपत्ति वही प्रधान के खिलाफ लगाया अवैध धन अर्जित करने का आरोप।

उप जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

विकास खंड के गांव अरतारा में हो रहे नाला निर्माण में आपत्ति जाहिर करते हुए सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने उपजिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रोड के किनारे जहां पर नाला निर्माण कराया जा रहा है वहां नाले की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है वहीं जिन लोगों के घर  हैं उन लोगों को बगैर नोटिस दिए खुदाई का काम शुरू करा दिया है साथ ही आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा  अनावश्यक जगह पर नाला निर्माण  इसलिए कराया जा रहा है कि निर्माण कार्य में आए धन का बंदरबांट हो सके। वही गांव वालों का कहना है कि नाला निर्माण से खेतों का पानी गांव के अंदर भरेगा ना कि गांव का पानी बाहर निकलेगा इसी के चलते नाला निर्माण कार्य बंद कराने की मांग की है-- वहीं ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी प्राथमिक जानकारी सत्यता की जानकारी होते ही नाला निर्माण में हो रही खुदाई को तत्काल प्रभाव से कराया बंद वा दिए जांच के आदेश।


 

 



 



No comments:

Post a Comment