Tuesday, June 2, 2020

पानी भरे गड्डे में डूवने से चार बालको की मौत

ईट भट्टे पर ईट पाथने के लिए खोदा गया था गड्डा

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


मैनपुरी
। थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर में गांव के ही पास पानी भरे हुए गड्डे में डूबने से चार बालको की मौत हो गई। देर रात्रि पुलिस ने तीन बच्चो के शवों को वरामद कर लिया। बालको के शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। चौथे बालक को वरामद करने के बाद मिनी पीजीआई सैफई के लिए भेजा जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर निवासी गजराज कठेरिया का 10 वर्षीय पुत्र सनी कुमार, वीरेंद्र जाटव का 9 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, हरपाल का 9 बर्षीय अनुज, मुकेश का 9 बर्षीय पुत्र धर्मवीर एक साथ रविवार की शांय बकरी चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे। काफी देर तक जब बालक नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने गांव के पास ही स्थित एक ईट भटटे के पास पानी से भरे गड्डे के किनारे बच्चों के कपड़े देखे। आनन-फानन में जानकारी थाना पुलिस को दी गई। रात्रि 9 बजे बरनाहल और घिरोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गड्डे में बालको की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद बालको को पानी से बाहर निकाला गया। डूबने से सनी, धर्मवीर व अनुज की मौत हो गई। सूरज को गंभीर हालत में इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। गांव में एक साथ चार बालको की मौत से मातम पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार भट्टे पर ईट पथाई के लिए मिट्टी खोदे जाने से गड्डा हो गया था। एक दिन पूर्व बरसात का पानी गड्डे में भर गया था। बालक गड्डे के पानी में नहाने के लिए गए तभी यह हादसा हुआ।


No comments:

Post a Comment