Tuesday, June 9, 2020

पानी की समस्या को लेकर जल निगम टीम पहुंची गांव






मौदहा (हमीरपुर )विकासखंड के बड़ी आबादी वाले ग्राम करहिया में जल निगम के दो‌ नलकूप‌ पानी की टंकी  होते हुए भी लगभग 1000 आबादी वाले अनुसूचित, जाति एवं अन्य जातियों के लोग पेयजल समस्या के ग्रसित होने के कारण उप जिलाधिकारी शिकायती पत्र  देने के बाद आज जांच के लिए पहुंचे एडीओ पंचायत ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश एवं जल निगम के जे ई करपात्रीजी‌ गांव में  स्थलीय निरीक्षण कर रामजीवन के दरवाजे लगे वाल्व की दो चूड़ी खोलने का ऑपरेटर रामअवतार वर्मा को आदेश दिया गांव में घर घर जाकर पानी की आपूर्ति को देखा साथ ही साथ लोगों से कहां अपने-अपने नलों में टोटी लगाए जिससे दूसरों को भी पानी मिल सके आपको बता दें इस गांव में ऊंचाई वाला क्षेत्र अनुसूचित जाति एवं अन्य जातियों के लोग लगभग एक हजार निवास करते हैं ।यहां के लोग हमेशाआला अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर पेयजल समस्या की मांग करते रहे हैं फिर भी संबंधित अधिकारी अनसुनी करते रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है आक्रोश को देखते हुए आज निरीक्षण के लिए अधिकारियों जांच टीम ने ग्रामीणों की समस्याएं देखी और स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति करने का आश्वासन दिया साथ ही साथ उन गड्ढों को भी देखा जिससे  बरसात का गंदा पानी पी जाते हैं जिससे संक्रमण फैलता है  और लोगों से अपील की अपनी पाइप  गड्ढों से ऊपर निकाल कर पानी भरे गड्ढा बंद कर दे पानी की आपूर्ति की जाएगी जांच टीम के साथ सैकड़ों की तादात में ग्रामीण गोरेलाल संजय पंकज मुकेश मिश्रा राजीव अवस्थी मोनू अवस्थी दीपक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित।


 

 



 



No comments:

Post a Comment