Tuesday, June 16, 2020

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही सरकार: मामून शाह खान

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाधी समाधि पर बैठकर पेट्रोल/डीजल के बढ़ाये गए दामों को वापिस लेने का आवाहन किया और केन्द्र सरकार के खिलाफ ज़ोरदार विरोध किया 

इस दौरान कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार 10 दिनों से बढ़ोत्तरी हो रही है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम बहुत कम है कोरोनावायरस के दौरान लॉकडाउन से आर्थिक मुसीबत झेल रहे लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम और मुसीबत बढ़ाएंगे. घाव पर नमक छिड़कना बताया है कोरोना संकट के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को 130 करोड़ भारतीयों पर वार और पीएम मोदी को देश को लूटने वाला बताया है सरकार खुलकर डकैती डालने का काम कर रही है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी की परेशानियां बढ़ा दी है डीजल के दाम से किसान के ऊपर भी हमला किया गया है पिछले 6 वर्षों में पेट्रोल पर 258% एवं डीजल पर 820% EXCISE DUTY के माध्यम से कमाये गए 18,00,000 करोड़ रुपये इस आपदा में जनता के लिए इस्तमाल करा जाए जनता का पैसा है सरकार हर तरफ जनता को लूटने का काम कर रही है केन्द्र सरकार एक लीटर पर 50 रुपय और प्रदेश सरकार 10 रुपय ले रही है सारे देशों में पेट्रोल डीजल के दाम घट रहे है जबकि हिन्दुस्तान में दाम बढ़ रहे है आज भाजपा ने देश के साथ विशवासघात किया है करोना काल में जब देश की जनता आर्थिक मन्दी से गुज़र रहा है ऐसे में सरकार पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाकर डकैती डाल रही है इस मौके पर शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नौमान खां, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सय्यद फैसल हसन, शारिब खान,एजाज खां, दिव्यांश सिंघल ,रघुवीर सिंह मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment