Monday, June 8, 2020

पिढौरा में पुलिसकर्मी और खनन माफिया के बीच ट्रैक्टर की एंट्री की फीस को लेकर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल




पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के क्षेत्र के यमुना नदी के जोरो पर अवैध बालू खनन का कारोबार चल रहा है। यमुना नदी से रोजाना दर्जनों की संख्या में अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आज शाम ढलते ही अवैध बालू खनन करने लगती हैं ।और सुबह तक ट्रैक्टर टोलियां अवैध बालू खनन करती हैं । रविवार को एक ट्रैक्टर से एंट्री फीस को लेकर पुलिसकर्मी और खनन माफिया के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया ।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप गया है ।वायरल वीडियो थाना पिढौरा क्षेत्र के बताया जा रहा है ।

    जानकारी के अनुसार थाना पिढौराक्षेत्र के गांव कांकर में यमुना नदी के किनारे से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रॉलीयों से अवैध बालू खनन का कारोबार चल रहा है ।सुबह के समय अवैध बालू से भरा एक ट्रैक्टर थाने से होकर गुजर रहा था ।तभी एक पुलिसकर्मी ने अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।और खनन माफिया ने अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीच सड़क पर रोक लिया। इसी बीच वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मी ने खनन माफिया से कहा कि आपकी एंट्री जमा नहीं तो आप बालू कैसे भर कर ले आए ।अवैध बालू खनन की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब देखना ये होगा एंट्री फीस मांगने वाले पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई होती है। पुलिस कर्मी बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने ले जाने के बजाय ब्लैक मैल करने के लिऐ वीडीओ बनाने में लगा रहा । वहीं वायरल वीडीओ के मामले में थाना प्रभारी पिढौरा ऊदल सिंह का कहना है कि वीडियो हमारे क्षेत्र का नहीं है जिस जगह वीडियो में बताई गई है उस मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है । मैं दबिश में गया था ।मैनें अभी वीडीओ नहीं देखा है कि वीडीओ कहां का और किस क्षेत्र का है देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी ।अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच की जायेगी। किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा


 

 




No comments:

Post a Comment