रसूलाबाद कानपुर देहात ।रसूलाबाद के स्नेहलता मेमोरियल डिग्री कालेज में बनाये गए कवारेन्टीन सेंटर में एक और महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से रसूलाबाद में हड़कम्प मच गया और आनन फानन परगनाधिकारी अंजू बर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने निकाय कर्मियों को भेज पूरे निरालानगर वार्ड को सेनेटाइजर कराने की प्रक्रिया चालू करा दी है । रसूलाबाद में इस महिला को मिलाकर अब 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के साथ पूरे देहात जनपद में यह संख्या 37 पर पहुंच गई है । नगर में महिला के पॉजिटिव पाए जाने से जनता में अब धीरे धीरे इस महामारी का ख़ौफ़ देखा जाने लगा है ।स्नेहलता डिग्री कालेज में कवारेन्टीन हुए लोगो मे अब तक 3 लोग पॉजिटिव पाए जाने से इस पूरे कालेज को भी सेनेटाइज किया जा रहा है हालात यह है कि अभी तक इस बीमारी को हल्के में लेने वाले गांव गली के लोगो में भी इन मरीजो के पाए जाते ही जागरूकता देखी जाने लगी है ।मेडिकल टीम को भी निरालानगर भेज महिला के सगे सम्बन्धियो सहित आस पास के लोगो के भी सेम्पल लेने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए गए है ।पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है
परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने बताया कि जैसे ही आज रसूलाबाद निराला नगर की महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी होने पर मैने पूरे वार्ड को सेनेटाइज किये जाने निर्देश नगर पंचायत को कर दिए जिस पर नगर पंचायत ने पूरे गांव को सेनेटाइज करने का काम शुरू भी कर दिया । वार्ड के निवासियों ने बताया कि यह महिला 4 जून को दिल्ली से परिवारी जनो के साथ अपने घर निरालानगर आई थी मोहल्ले के लोगो के मुखर विरोध वश 6 जून को चेकअप कराने गयी थी जहां से उसे स्नेहलता कवारेन्टीन सेंटर भेज दिया गया था । इस सम्बंध में परगनाधिकारी से जब यह जानकारी की गई कि वार्ड के आने जाने वाले रास्तो को सील करने के साथ वैरिकेटिंग क्यो नही लगाई गई तो उनका कहना था कि यह महिला दिल्ली से आकर गांव न जाकर सीधे स्नेहलता क्वारीन टेन सेंटर गयी थी जिसके कारण वार्ड के रास्तो को सील नही कराया गया ।फिर भी जनता सावधानी बरतें । नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है जिससे बचाव के उपायों से तो बचा जा सकता है इस लिए घर से कम ही निकलने के साथ मास्क अवश्य लगाए बातचीत दूरी बनाकर करने के साथ साफ सफाई व हाथों को हर पच्चीस मिनट बाद साबुन से साफ करते रहे ।
Comments
Post a Comment