Monday, June 1, 2020

तेजतर्रार चौकी इंचार्ज देल्हूपुर  इंद्रेश कुमार द्वारा ग्राम सभा  दिवैनी में  किया गया चौपाल का आयोजन




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता।   रणविजय सिंह यादव मांधाता 

प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  अभिषेक सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 31 मई 2020 को ग्राम पंचायत दिवैनी में  तेज तर्रार चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा के  सम्मानित ग्राम  प्रधान रमेश चंद्र पटेल    द्वारा ग्रामीणों को पूर्व में  चौपाल की सूचना ग्राम सभा के  सम्मानित लोगों को सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था। जिसमे ग्रामीणों को  चौपाल में समय से भाग लिया जाए । चौपाल में  चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने कहा कि ग्राम सभा में किसी भी परिवार के ऊपर कोई भी उत्पीड़न या दबाव बनाकर परेशान करता है या प्रयास करता है तो उसे आप हमारे नंबर पर कॉल करके भी अवगत करा सकते हैं जिससे मैं और मेरे हमराह द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएं। गांव में रास्ते नाली जमीन आदि से संबंधित विवादों के सम्बन्ध में ग्रामीणों को निर्देश दिया गया । यदि किसी मामले में कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उस में मारपीट ना करें तत्काल पुलिस को सूचना दें जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल वैधानिक ढंग से उसका निस्तारण कराया जाएगा इसके अलावा चौपाल में ग्राम ग्राम वासियों को आकस्मिक पुलिस सेवाएं महिला अपराध आदि  के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में चल रहे नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु शासन द्वारा लाक डाउन सोशल डिस्टेंडिंग के संबंध में ग्रामीणों को उन्होंने जागरूक किया । ग्रामीणों की कुछ समस्याओं को उन्होंने मौके पर जाकर निस्तारण भी किया। इस मौके पर यस आई  , डी पी राय, सिपाही  शिवशंकर ,  सम्मानित ग्राम प्रधान रमेश चंद पटेल पूर्व प्रधान चंद्रपाल सरोज पूर्व प्रधान सूरत सिंह पूर्व प्रधान अमृत लाल पटेल बीडीसी  राजकुमार मोहम्मद कलीम बीडीसी हरिलाल पूर्व बी डी सी कोटेदार बिहारी लाल पटेल  अजय कुमार यादव शिव बहादुर पटेल ओमप्रकाश मास्टर नफीस अहमद कशंलेश कुमार राम अचल,


 

 



 

No comments:

Post a Comment