थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 64/20 धारा 354क/323/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
महफूज अहमद /दैनिक अयोध्या टाइम्स
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.06.2020 को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 64/20 धारा 354क/323/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. लवकुश, 2. महीप, 3. रंजीत को मकदूमपुर कला पुलिया से समय करीब 08:10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. लवकुश पुत्र धुरन्धर शुक्ला नि0 ग्राम मखदूमपुर कला थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. महीप पुत्र रविन्द्र शुक्ला नि0 ग्राम मखदूमपुर कला थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. रंजीत पुत्र रामप्रकाश यादव नि0 ग्राम मखदूमपुर कला थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 64/20 धारा 354क/323/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2. कां0 प्रदीप यादव थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3. कां0 अजय कुमार थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
Comments
Post a Comment