उप जिलाधिकारी मलिहाबाद ने मास्क ना पहनने पर अपने ही लेखपालों से वसूला जुर्माना
प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स
लखनऊ। नियम कानूनों का कड़ाई से पालन कराने के लिए जाने जाने वाले तेजतर्रार उप जिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह ने मास्क ना पहनने पर अपने ही लेखपालों से वसूला जुर्माना।
उप जिलाधिकारी के इस कड़ी कार्रवाई के चलते सभी लेखपाल तथा कर्मचारी सकते में हैं। दो लेखपालों पर कार्रवाई के चलते स्टाफ के सभी लोगों में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में निरीक्षण के दौरान दो लेखपाल मास्क ना पहनने के दोषी पाये गये ।
दोनों लेखपालों को नियमों के नाम आने के चलते कार्रवाई की गयी । इसके साथ ही उपजिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह ने सब को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को मास्क के पहन कर आना अनिवार्य है । किसी भी प्रकार के हीला हवाली करने पर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
कोविड-19 के चलते जो नियम सामान्य नागरिकों पर लागू किए गए हैं वही नियम आपके ऊपर भी लागू हैं ।
सामान्यता देखा जाता है कि जनता द्वारा किसी भी नियम को ना मानने पर अधिकारी उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हैं लेकिन अपने ही कर्मचारियों पर कार्रवाई करके विकास कुमार सिंह ने यह दिखा दिया है कि उनकी नजर में सभी के ऊपर एक समान नियम लागू होंगे ।किसी भी प्रकार के हीला हवाली करने पर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment