Tuesday, June 9, 2020

उफ्फ ये गर्मी और उस पर यह नल खराब होना अब तो हमारा दर्द सुनो साहब




कानपुर देहात ब्यूरो रसूलाबाद।  ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान की लापरवाही के चलते क्षेत्र में अनेक इंडिया मार्का हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़े हैं। इस कारण लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है। गर्मी बढ़ते ही आम जनमानस को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने हैंडपंप दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

          जनपद  के रसूलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत थान हमीरपुर का मजरा कोहावा गांव में रामचंद्र पुत्र गुलजारी के दरवाजे के सामने लगा हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़ा है। जिससे पेयजल को लेकर लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जून के माह में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। जिससे हर किसी को पानी की आवश्यकता होती है। वही रसूलाबाद विकास खण्ड के लालू गांव में बाजार में प्रभात द्विवेदी के घर के सामने पिछले कई महीनों से हैंडपंप खराब है। जिसकी तरफ  ग्राम प्रधान व जल निगम अधिकारियों ने ध्यान नही दिया है। बाजार में एक मात्र लगे हैंडपंप से हजारों लोग पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन इस समय वो भी हैंडपंप खराब है  जिससे बाजार  आने वाले लोगो को पीने योग्य पानी को लेकर काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद ने कहा की जानकारी प्राप्त हुई है खराब नल को जल्द दुरुस्त कराया जाएगा।


 

 




No comments:

Post a Comment