Monday, June 1, 2020

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र नहीं हो रहा है विकास




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ   :- उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र नहीं हो रहा है विकास लोग आज भी वहां त्राहि-त्राहि कर रहे हैं अवैध कॉलोनी कैम्पबल निषादराज मार्ग रोड पर यह एक वीआईपी कॉलोनियों में से एक मानी जाती है और यहां से महज  3 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम विधायक सुरेश श्रीवास्तव का घर है। जहां की विकास स्थिति बहुत ही खराब है।

भाजपा सरकार में तो कई योजनाएं आई और कई जगह विकास भी हुए लेकिन विकास वहां नहीं हुए जहां पर पश्चिम क्षेत्र लगता है। इस पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव हैं । जहां की स्थिति क्या है । यह अवैध कॉलोनी है । जहां पर आप रोड की स्थिति क्या है । लोगों की आपबीती किस तरह बयां कर रही है । लोग किस तरह मजबूर है । वहां रहने पर बरसात के दिनों में लोग अपने बच्चों को कंधे पर उठाकर बस तक ले जाते हैं । जब इस कॉलोनी के लोग विधायक के निवास पहुंचे और इसकी सूचना दिया तो विधायक ने अपना पल्ला झाड़ते हुए लोगों को यह कहा कि यह अवैध कॉलोनी है । जिसके वजह से मैं यहां पर कोई काम नहीं करूंगा लोगों ने इसका प्रमाण भी दिया कि  वहाँ के कालोनीवाशी समाजसेवी नीरज गंभीर , हर्षित , राजेश , अर्पित, राजेंद्र गुप्ता  , शर्मा जी इन लोगो का कहना है । कि हम लोग हाउस टैक्स जमा करते हैं।  इसके बावजूद भी यह अवैध कैसे होगा इस पर विधायक जी ने चुप्पी साधा और अपना पल्ला झाड़ते हुए उन लोगों से मुंह मोड़ कर बात नहीं किया और नतीजा यह है कि पश्चिम क्षेत्र में नाम मात्र के लिए विकास हो रहा है जब ऐसी कालोनियों की यह स्थिति है । तो गांव में क्या हुआ है । विकास


 

 



 

No comments:

Post a Comment