Monday, August 3, 2020

इस रक्षाबंधन पर भाइयों का रक्षा करेगा बहनों का मास्क : अरमान





सालानपुर : पश्चिम बंगाल युवा कल्याण और खेल विभाग के तत्वधान से सालानपुर पंचायत समिति के सहयोग से रूपनारायणपुर स्थित नांदनीक हॉल में सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी के स्थान पर लोगो को मास्क पहना ओर चॉकलेट दे कर रक्षाबंधन को मनाया गया ।




कार्यक्रम का सुभारम्भ रवीन्द्र नाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया ।

जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान ने कहा कि रक्षाबंधन के सुभ अवसर पर आज मास्क दिया जा रहा है, क्यू की आज की बर्तमान में कोरोना महामारी से मास्क ही हमारी रक्षा कर सकता है, बहनों द्वारा इस बार कोरोना से रक्षा फेस मास्क करेगा। साथ ही सामाजिक दूर ही हमे कोरोना वायरस से बचा सकती है । इसलिए इस बार राखी पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहना कर ओर चॉकलेट खिला कर रक्षाबंधन मनाया गया है।

कार्यक्रम में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, ब्लॉक युवा अधिकारी, जॉइंट बीडीओ उपस्तिथ रहे ।


 

 



 



 




No comments:

Post a Comment