हमीरपुर- नेशनल हाईवे में पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार लेखपाल अपने साथी के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मुख्यालय के विवेक नगर निवासी जितेंद्र कुमार 40 वर्ष लेखपाल पद पर कार्यरत है। इनकी तैनाती ग्राम पंचायत इंगोहटा में है। सोमवार को करीब 1 बजे अपने साथी के साथ बाइक से इंगोहटा जा रहे थे। कस्बे में पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग निकला। जिससे लेखपाल अपने साथ सहित सड़क पर जा गिरे, सड़क पर तड़प रहे दोनों घायलों को राहगीरों ने निजी वाहन से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रिफर किया गया है।
Comments
Post a Comment