Sunday, December 27, 2020

गांव के सतत विकास के लिए संकल्पित - तूफान सिंह

जनपद के आदर्श गांव की श्रेणी मे आता है कटैया - नेवादा

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ । कहते हैं काम करने की लगन और विकास करने की चाहत हो तो वह दिन दूर नही जब कामयाबी आपके न चूमे । कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जनपद के कटैया गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेश उर्फ तूफान सिंह ने, जिन्होने अपने लगन के बदौलत गांव का कायाकल्प कराकर गांव के नक्शे को ही बदल दिया । गांव मे बने प्राथमिक माडल स्कूल, पार्क, शवदाह गृह एंव गौशाला की सुन्दरता व व्यवस्था देख लोग जहां उसकी सराहना करते नही थकते वहीं पर गांव मे बैंक, पंचायत भवन, पीएचसी, आंगनवाडी केन्द्र, होम्योपैथिक अस्पताल, गांव के हर गली मे इन्टरलाकिंग खडंजा, गांव के हर घर तक बिजली की रोशनी की किरण पहुचांना, स्वच्छ पेय जल के तहत हैन्डपम्प आदि गांव के अधिकांश घरों को उपलब्ध कराना, प्रस्तावित खेल मैदान एंव पालीटेक्निक कालेज आदि की गांव मे उपलब्धता कराने को लेकर गांव के ग्रामीणों के अलांवा जनपद के लोगों द्वारा गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले प्रधान प्रतिनिधि की सराहना करते नही थकते ।प्रधान प्रतिनिधि तूफान सिंह बताते हैं कि उनके द्वारा गांव को आदर्श गांव की श्रेणी मे लाना एंव गांव तथा समाज के लिए सदैव जनहित मे कार्य करना उनका लक्ष्य था जो वो कर रहे हैं ।उ.प्र.सरकार के दिशा निर्देश पर जनपद के इस गांव मे बने गौ आश्रय केन्द्र मे चार सौ छिआलिस गायों की देखभाल एंव उनके खाने - पीने से लेकर उनके चिकित्सा आदि के लिए भी व्यवस्थाएं तो की ही गई हैं साथ उन्हे ठन्ड से बचने के लिए अलांव की भी व्यवस्था किया गया है ।

No comments:

Post a Comment