Sunday, December 27, 2020

तुलसी एक फायदे अनेक - राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पूर्व जिला प्रचारक कुन्डा

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़ । तुलसी का पौधा घर पर लगाने व उसका पूजन करने से होता है दुख - दारिद्र एंव परेशानी से छुटकारा । तुलसी के पवित्र पत्ती का नियमानुसार इस्तेमाल करने से विभिन्न रोगों से भी मिलता है निदान, उक्त सन्दर्भ मे जानकारी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कुन्डा जिले के पूर्व प्रचारक सारस्वत जी ने भगवान सालिकग्राम एंव मां तुलसी के कृतित्व पर भी प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि वैज्ञानिकों ने भी माना है कि  तुलसी एकमात्र पौधा है जो ओजोन गैस बनाने मे सहायक होती है इसलिए प्रत्येक घर के आंगन मे तुसली का पौधा होना चाहिए। तुलसी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में कारगर है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों ने काढ़ा के रूप में तुलसी के महत्व को समझा भी है।

No comments:

Post a Comment