गोरौल(संवादद मनिष कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स। स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने महमदपुर पोझा के पूर्व मुखिया अवधेश्वर सिंह को गोरौल प्रखंड के लिये अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है.वही इनपर विश्वास व्यक्त करते हुय विधायक श्री पटेल ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पण आम जनता के प्रति सेवा भावना को देखते हुय इन्हें गोरौल के लिये प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. इनके मनोनयन पर कई लोगो ने बधाई दिया है. बधाई देने बालो में राम करण राय, उपेंद्र राय, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, रमेश चन्द्र गुप्ता, विनोद गिरी,सुंदर कुमार पटेल, पंकज कुमार,मुकेश कुमार,उदय पटेल सहित दर्जनों लोग शामिल है.
Comments
Post a Comment