Wednesday, December 30, 2020

गायत्री व उनके नौकर के घर पर प्रयागराज की ईडी टीम की छापेमारी


 अमेठी विजय कुमार सिंह

गैंगरेप समेत कई मामलों में जेल की सलाखों में बंद सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का अमेठी स्थित आवास विकास कालोनी पर बुधवार को प्रयागराज के ईडी   अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। करीब सात घंटे तक अधिकारियों ने गायत्री और उनके निजी ड्राइवर के घर छापेमारी कर चप्पे-चप्पे की छानबीन की। कुछ अहम दस्तावेज को लेकर ईडी की टीम दोपहर दो बजे के बाद वापस लौट गई है।

ईडी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मनी लैंडिग एक्ट के तहत हम लोगों नए छापेमारी की थी। सुबह 7:30 बजे से छापेमारी शुरू किया था जो दिन में दो बजे तक चली। हां कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं। बता दें कि बुधवार सुबह ईडी की टीम अमेठी में गायत्री के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। आसपास से किसी के आने जाने पर पाबंदी रही। ईडी गायत्री के परिवार वालों से पूछताछ करती रही। इसके अतिरिक्त ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर के टिकरी स्थित घर पर भी छापेमारी की। ड्राइवर रामराज यादव के घर पर जब आधा दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी पहुंचे तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। ईडी ने यहां से भी दस्तावेज खंगालने में सफलता प्राप्त की है।

No comments:

Post a Comment