Monday, December 28, 2020

जरुरतमन्दों को बांटे गए कम्बल, कम्बल पाकर खुश हुए लोग

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के राजातारा मे उज्ज्वल लोक कल्याण चेतना के तत्वावधान मे गांव के आठ सौ से अधिक जरुरतमन्द लोगों को ठन्ड से बचने के लिए बाटें गए कम्बल । कम्बल पाकर खिले लोगों के चेहरे । आयोजक समिति को लोगों ने दिया ऐसे ही सदैव जनहित मे कार्य करते रहने के लिए आशिर्वाद और कहा धन्यवाद । बता दें कि राजातारा गांव के निवासी एंव उज्ज्वल लोक कल्याण चेतना के उपाध्यक्ष रजनीश ओझा ने पिता एंव संस्थान के संरक्षक सुरेश चन्द्र ओझा के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम आयोजित कर गांव के जरुरतमन्द लोगों को निशुल्क कम्बल वितरण कर उनके सुख - दुख मे सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया ।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे अरुण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ व विशिष्ट अतिथि के रुप मे पहुचे राजेश कटारिया एडीओ लालगंज व पर्यावरण संरक्षक ग्रीनमैन अजय क्रान्तिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव चित्र के समीप दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया । कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार के द्वारा जनहित मे संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए विभाग द्वारा खेल आदि के उपकरण युवाओं को कैसे प्राप्त हों इस पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रुप मे पहुचे राजेश  एडीओ लालगंज ने जरुरतमन्द पात्र लोगों को पेंशन योजना का लाभ कैसे मिले एंव लाभार्थी कैसे योजना के लाभ का लाभ प्राप्त करे इस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को यह भरोसा दिलाया कि वे उनकी सेवा के लिए सदैव ब्लाक मे तत्पर मिलेगें ।कार्यक्रम के दौरान ग्रीनमैन के नाम से ख्याति प्राप्त अजय क्रान्तिकारी ने कार्यक्रम के आयोजक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जरुरुतमन्दों की समयानुसार यथासंभव मदद को बेहतर कार्य बताते हुए कहा गया कि हम सबको प्रकृति के साथ - साथ अपने गांव समाज के जरुरतमन्द लोगों की सेवा करने से भी जो पुण्य व सुकून मिलता वह किसी अन्य चीज मे नही, अतएव हम सबको सदैव जनहित मे समयानुसार कार्य करते रहना चाहिए जिससे हमारा गांव एंव समाज बेहतर बना रहे ।‌इसके पश्चात संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कम्बल वितरण को जनहित बताते हुए सभी गणमान्य अतिथियों से गुजारिश किया कि वे भी यथासंभव ऐसे ही किसी न किसी प्रकार से जनहित मे कार्य करते रहें जिससे जरुरतमन्दों की सेवा भी होती रहे और  उनकी जरुरतें भी कुछ हद तक पूरी होती रहें ।इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष रमेश ओझा, अश्वनी शुक्ला, राहुल ओझा, धर्मराज सरोज, इंद्र देव यादव,सूर्यकान्त शुक्ल निराला, नितिन ओझा आदि बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment