Sunday, December 27, 2020

क्राइम खुलासा न्यूज़ के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने श्रीमान जिलाधिकारी,मुख्य बिकास अधिकारी,पुलिस अधीक्षक

जनपद बहराइच उ.प्र. एक मैसेज भेजकर की दिनांक 30 दिसंबर 2020 उप जिलाधिकारी कार्यालय पयागपुर के समक्ष आमरण अनशन की घोषणा

संवाददाता तिलक राम मिश्रा 

  मामला बहराइच जनपद के थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा पदुम का है जहां पर  कुछ गांव के दबंग लोग अपने घर के नाबदान का पानी प्रार्थी के व्यक्तिगत नाली में निकालना चाहते हैं जबकि प्रार्थी चाहता है सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण करवाकर जल निकासी करवाया जाए जिस संबंध में चौकी इंचार्ज खुटेहना व ग्राम प्रधान  बेलवा पदुम ने मौके पर पहुंचकर  सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक खडंजा पर नाली निर्माण हेतु खरंजा को उखड़वाना शुरू किया जब तक मौके पर पुलिस मौजूद थी तक दबंगों ने कुछ नहीं किया और जैसे ही पुलिस मौके से हटी तो दबंगों ने नाली निर्माण हेतु खोदे  जा रहे खड़ंजा को रोक दिया और कहा कि हम लोगों का पानी इनकी व्यक्तिगत नाली में ही जाएगा जिस संबंध में कल दिनांक 26/12/ 2020 को स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु अब तक दबंगों के विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही की गईऔर न ही किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सार्बजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण की व्यवस्था निर्धारित की जो अत्यंत खेद का बिषय है।
 अतः महोदय अवगत कराना है कि यदि तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर किसी सक्षम अधिकारी एवं पुलिस की उपस्थिति में सार्वजनिक जल निकासी है सार्वजनिक नाली निर्माण की व्यवस्था नहीं निर्धारित की गई तो मैं परसों दिनांक 30/12/2020 से उप जिलाधिकारी पयागपुर के कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।

No comments:

Post a Comment