Saturday, December 26, 2020

कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन  मे पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करने एवं कमजोर वर्गों के अपने अधिकारों के लिये जागरुक करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

सेमीनार का उद्घाटन श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह व्दारा किया गया एवं सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया इसी क्रम मे एसी एसटी अधिनियम 1989 नवीन अध्यादेश से किस प्रकार भिन्न है एवं अधिनियम को समझाया बाद सायवर सेल प्रभारी श्री मानीष चौहान व्दारा सायबर क्राइम के संबंध मे एवं सायवर क्राइम से बचाब की जानकारी साझा की । थाना प्रभारी एजेके श्री एचएल प्रजापति व्दारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओ को साझा किया । विशेष लोक अभियोजक अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा जी व्दारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना मे होने वाली उन गलतियों के बारे मे जानकारी दी जिनका लाभ बचाव पक्ष को मिलाता है । सेमीनार के समापन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने विषय वस्तु पर परिचर्चा की एवं आवश्य निर्देश दिये। 
सेमिनार मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी श्री सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी आजाक निरी. एचएल प्रजापती, थाना प्रभारी कोतबाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी फिजीकल उनि अंकित उपाध्याय  एवं थानों से आए आरक्षक से उपनिरीक्षक तक के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment