Wednesday, December 30, 2020

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां और तेज हो चली हैं

ऋषि मिश्रा सीतापुर।

 वैक्सीनेशन के लिए अफसर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वैक्सीन आने से लेकर उन्हें रखने को लेकर क्या-क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक में डीएम विशाल भरद्वाज ने समीक्षा की। डीएम ने सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेशन की तैयारियों की प्रगति जानी। प्रभारी सीएमओ डॉ. पीके सिंह की ओर से बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछेक कमियां रह गई हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिले में 500 के करीब वैक्सीन कैरियर आ चुके हैं, जिसमें 25-25 कैरियर सीएचसीवार दिए जा चुके हैं।

प्रभारी सीएमओ ने जानकारी दी कि जिले को 11 लाख के आसपास सीरिंज आवंटित हुई हैं। 2 लाख 40 हजार फिलहाल हैंडओवर कर दी गई हैं, उसमें से 70 हजार सीरिंज लाई जा चुकी है। बाकी लखनऊ में स्टोर किया गया है। डीएम ने जानकारी लेने के बाद पूछा कि कंट्रोल बनाने के लिए क्या किया गया है, इस पर प्रभारी सीएमओ ने बताया कि कंट्रोल रूम के लिए समिति बनाई जा रही है। इसमें पुलिस, स्वास्थ्य और सीडीपीओ को शामिल किया गया है। प्रभारी सीएमओ ने कहा कि ये कंट्रोल रूम उस तरह का नहीं है, जिस पर लोग 24 घंटे कॉल कर जानकारी लेंगे बल्कि इसमें समिति बनाकर लोगों को शामिल किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान कोई समस्या होने पर समिति के लोग बैठक कर समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन इसका नाम कंट्रोल रूम दिया गया है।

No comments:

Post a Comment